Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2021

Bangladesh Beat afganistan 2nd T20

                        Click Here to Watch https://www.highwaycpmrevenue.com/x5kefn70?key=4bc6fa2e82553dee6cc7b4742a9427df

Hitler

 Bigotry is not good for anything, whether it is about a country or sentiment, ideology or society.  This feeling becomes even stronger while reading Hitler's autobiography 'Mein Kampf' and watching the film 'Jojo Rabbit' set against this background.  Hitler was notorious for being the most brutal dictator, but much had happened before this situation which had laid the foundation of hatred and hatred in his mind.  Which was never taken care of.  Hitler actually took to the extreme a practice that had existed in Germany for years - 'hatred for the Jews'.  Rather, this hatred in the beginning was not for the Jews, but for the Austrian Empire.  The way Hitler was taught and explained in schools and camps;  He accepted that as the truth.  In his autobiography, Hitler writes - 'The poison of foreign races is consuming our lives in the north and south, and even Vienna is slowly becoming a non-German city.  The burden placed on the shoulders of...

एक बहुत जरूरी नम्बर नोट करिए ...यह है 155260

 एक बहुत जरूरी नम्बर नोट करिए ...यह है 155260   यह दरअसल वह नम्बर है जो आपको उस वक्त बहुत बड़ी परेशानी से बचा सकता है जब आप किसी साइबर ठगी के शिकार हो गए हो........ इस हेल्पलाइन नंबर 155260 और इसके रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म को गृह मंत्रालय के तहत साइबर धोखाधड़ी के कारण होने वाले वित्तीय नुकसान को रोकने के लिए भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (Indian Cyber ​​Crime Coordination Center) यानी I4C द्वारा जारी किया गया है. फिलहाल इसे सात राज्यों  छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश और केंद्र शासित राज्यों  में चालू कर दिया गया है इसमें शामिल होने वाले सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कई महत्त्वपूर्ण बैंक हैं जैसे भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, येस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक।इसके अलावा पेटीएम, फोनपे, मोबिक्विक, फ्लिपकार्ट और एमेजॉन जैसे सभी प्रमुख वॉलेट और मर्चेंट भी इससे जुड़े हुए हैं मान लीजिए कि आपकी साथ कोई ठगी की घटना घट गई है, ...

Pamela, daughter of Lord and Lady Mountbatten

 Pamela, daughter of Lord and Lady Mountbatten, tells in her book that when Edwina died in 1960, Nehru's love letters were kept next to her.  Edwina had made all such letters in her will to her husband.  It is said that there was a whole suitcase full of such letters.  For many years, Lord Mountbatten had left those letters like this.  Then one day he dared to ask Pamela if she could read these letters for him?  Then for the next several days, both of them kept reading those letters.  There was nothing in those letters to offend Lord Mountbatten.  Yes!  It was definitely mentioned in them that both of them are very special to each other.  But in those letters there were talks about the making and future of India.  From these letters one could prepare the outline of Indian history.  We should save their story for some very kind future.  🌻  (Photo: Nehru and Edwina)  (Read it as a story, don't mess it up with your...

Government of India, Central Government or Union Government? Just think..

 The way will come out from the South, only the South will show the way.. One Nation, One Legislation: Sanghi nonsense like this never got a place in South and now Tamil Nadu is preparing to bury it forever in India..  ★ Which noun is correct?  Government of India, Central Government or Union Government?  Just think..  K DMK says that "Union Government" is the right word..Because there is a kind of unity in the word Central Government..It is also written in the Constitution: India That Is Bharat Shall Be A Union Of States..So the word Union  That's right..  DMK says Late Annadurai had abandoned the demand for Dravidnadu on a word of Nehruji, supported India during China war and supported the bill in Parliament against separatist forces..  The framers of the constitution had created a federal system and not a central system.. According to the preamble of the constitution, "political sovereignty" is vested in the people and "legal sovereignty" is ve...

बसपा हो या कोई और दल

 बसपा हो या कोई और दल  AIMIM से गठबंधन इसलिए नहीं कर रहे हैं  क्योंकि वो AIMIM को एक मुस्लिम पार्टी मानते हैं… दरअसल ये सारे ही मुसलमानों को ही अछूत मानते हैं  इतना अछूत मानते हैं कि भले ही हार जाएंगे लेकिन किसी भी मुस्लिम लीडरशिप को  अपने बराबर जगह देकर बहुसंख्यक हूनूद को नाराज़ नहीं करेंगे… अगर आप भारतीय राजनीति में विश्वास रखते हैं और आप किसी भी पार्टी/दल द्वारा AIMIM को  गठबंधन में शामिल न करने से खुश हैं… तो ये आपके मानसिक दिवालियापन की निशानी है… क्योंकि ये तथाकथित "सेक्युलर" दल AIMIM को नहीं मुस्लिम लीडरशिप को अस्वीकार कर रहे हैं… इन "सेक्युलर" दलों को मुस्लिम नेता चाहिए लेकिन सिर्फ वही मुस्लिम नेता चाहिए  जो उनके लिए मुस्लिम वोटों का जुगाड़ कर सकें ताकि ये लोग मंत्री और मुख्यमंत्री बन सकें…… -सन्देशवाहक

Is BSP B-Team of BJP

 #Look at the magic of Mayawati,  district panchayat president mathura election highest  #BSP got 13 seats.  Still, #sister  Did not field your candidate.  BJP got 8 seats.  presidential candidate  belongs to BJP whose proponent is also of #BSP  2 members have been made.  Sister ji did the same thing in Ghaziabad also.  Here out of total 14 district panchayat members, 5 members  belong to BSP.  3 belong to SP and 3 belong to RLD.  BJP has only 2 members.  is an independent.  Meaning that BSP is the strongest in Ghaziabad,  Nevertheless, Mayawati did her best for the post of President.  Did not field candidate.  The result is clear that BJP will win unopposed from here.

How to mute buzzer in cp plus Dvr

 https://youtu.be/v3M7pYhrTiM

There is not a single Muslim name in the advisory council of the Minority Welfare Department.

There is not a single Muslim name in the advisory council of the Minority Welfare Jharkhand Government. Can anyone find a single muslim name in this list

When Mehbooba Mufti said a few days

 When Mehbooba Mufti said a few days ago that if India can talk to Taliban then why not Pakistan on Kashmir?  After her statement, Mehbooba was trolled fiercely by Godi Media and Gobarpatti's pimp journalists, devotees.  Now the Modi government really has to do this work.  Modi's meeting with the Gupkar gang, who was called a rebel till yesterday, has made it clear.  But the same broker journalists forget that Amit Shah, while announcing the removal of Article 370 and 35A from Kashmir on August 5, had pledged to merge PoK and Aksai Chin in India.  What happened?  Has terrorism ended in Kashmir?  Did India's inclusion in the Quad make any difference to China?  Today America is returning after losing to the same Taliban, against whom it fought the longest battle.  These are the same Mujahideen who killed Russia.  To whom will Afghanistan be handed over now?  Handed over to the weak government there?  No.  If America is...

Yoga day in india

How crazy are these people?

क्या सब अपना ईमान फासिस्टों के आगे गिरवी रख दिये हैं?

 तीनो खबरें धर्मांतरण से सम्बंधित हैं.... तीनों को ध्यान से पढिए....  एक खबर बताती है कि सतरंगी सपनों और पैसे के लालच मे आकर लड़कों ने इस्लाम क़ुबूल किया.... सपने भी उनके...लालच भी उनका... और गुनाह मौलाना का..... मतलब पैसे के लालच मे हत्या आप करो पर गुनाहगार पड़ोसी को माना जाये..... दूसरी खबर बताती है कि एक लड़की जो घोर आस्तिक थी .... रोज मन्दिर जाती थी.... उच्च शिक्षित थी... ने अंग्रेजी भाषा मे कुरान पढ़ी और मुसलमान बनने का निर्णय लिया.... इस सम्बंध मे उसने पहले एसडीएम से सार्टिफिकेट प्राप्त किया इसके बाद मौलाना जहांगीर से..... लेकिन न लडकी दोषी न वो एसडीएम दोषी अकेले मौलाना दोषी.... तीसरी खबर बताती है कि छाया और अन्जली नाम की दो लड़कियों ने निकाह से पहले धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम लड़कों से निकाह किया.... उनसे धर्म छुपाकर शादी नही की गई..... फिर जब 3 साल बाद दोनो के रिश्ते मे दरार आयी तो लड़को पर धर्मांतरण कराने का केस कर दिया....  कोई पैसे के लालच मे धर्म परिवर्तन कर रहा है तो कोई निकाह के लिये.... पर अपराधी सिर्फ मौलाना को बनाया जा रहा है....कितनी विकट स्थिति है ये..... मुस्लिम...

जी हाँ ! चंद्रशेखर आजाद के नाम से जानती है।

 “अरे बुढ़िया तू यहाँ न आया कर, तेरा बेटा तो चोर-डाकू था, इसलिए गोरों ने उसे मार दिया“  जंगल में लकड़ी बीन रही एक मैली सी धोती में लिपटी बुजुर्ग महिला से वहां खड़े व्यक्ति ने हंसते हुए कहा,  “नही चंदू ने आजादी के लिए कुर्बानी दी हैं“ बुजुर्ग औरत ने गर्व से कहा। उस बुजुर्ग औरत का नाम था जगरानी देवी और इन्होने पांच बेटों को जन्म दिया था, जिसमें आखिरी बेटा कुछ दिन पहले ही आजादी के लिए बलिदान हुआ था। उस बेटे को ये माँ प्यार से चंदू कहती थी और दुनिया उसे आजाद ... जी हाँ ! चंद्रशेखर आजाद के नाम से जानती है। हिंदुस्तान आजाद हो चुका था, आजाद के मित्र सदाशिव राव एक दिन आजाद के माँ-पिता जी की खोज करते हुए उनके गाँव पहुंचे। आजादी तो मिल गयी थी लेकिन बहुत कुछ खत्म हो चुका था। चंद्रशेखर आज़ाद के बलिदान के कुछ वर्षों बाद उनके पिता जी की भी मृत्यु हो गयी थी। आज़ाद के भाई की मृत्यु भी इससे पहले ही हो चुकी थी। अत्यंत निर्धनावस्था में हुई उनके पिता की मृत्यु के पश्चात आज़ाद की निर्धन निराश्रित वृद्ध माता उस वृद्धावस्था में भी किसी के आगे हाथ फ़ैलाने के बजाय जंगलों में जाकर लकड़ी और गोबर बीनकर लाती...

11 सितम्बर 2001 जब अमेरिका की ट्विन टॉवर ध्वस्त हुई थी।

 आज मन कर रहा है कि कुछ ज्यादा कड़वा बोला जाए और अपने सहित भारत के विपक्षी दलों जिसमे कांग्रेस सर्वोपरि है इनकी आलोचना की जाए क्योंकि हम नागरिकों के लिए अपने स्वार्थ और नेताओ के लिए अपनी कुर्सी तथा राजनीति ज्यादा अहमियत रखती हैं बनिस्बत देश के। सेना की प्रशंसा और यदि कोई शहीद हो जाए तो उसके परिवार को सुविधाएं उपलब्ध होती हैं लेकिन हम उन्हें भी जानते है जो देश के लिए जान देने जाते है और जानते है कि यदि कुछ हो गया तो कोई पहचानेगा भी नहीं। मुद्दे की बात पर आते हैं और याद करे 11 सितम्बर 2001 जब अमेरिका की ट्विन टॉवर ध्वस्त हुई थी। उससे पहले रूस को पराजित करके अफगानिस्तान पर तालिबान ने अपनी सरकार बना ली थी तथा सख्ती से अफीम की खेती बन्द कर दी थी। इसके साथ ही तालिबान ने अपने देश के सभी खनिज उत्पाद अपने कब्जे में लेकर विदेशी कम्पनियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। ट्विन टॉवर हादसे का आरोप उसी अल कायदा पर लगा जिसे खुद पेंटागन ने खड़ा किया था। यूएस के एक आदेश पर जनरल मुशर्रफ ने घुटने टेक दिए तथा केवल 48 घंटो में अमेरिकन मेरिन तथा उसकी फोर्सेज नाटो के 48 देशों के साथ अफ़गान धरती पर थी। 19 ...

गांधी को बचाने वाले

 गांधी को #मारने वाले #गोडसे याद हैं लेकिन #बचाने वाले #बतख_मियां को हमने भुला दिया। गांधी न होते, तो शायद यह देश आजा़द भी न होता। बत्तख मियां अंसारी को #जन्मदिन_पर_लाखों_सलाम #पसमांदा_साथियों! नाथुराम गोडसे को कौन नहीं जानता जो महात्मा गांधी का हत्यारा है इसके बावजूद कुछ लोग इसकी पूजा करते हैं। मगर आजा़दी से लग-भग 30 साल पहले जब #गांधीजी एक अंग्रेज़ की कोठी में डिनर कर रहे थे तो बत्तख_मियां के हाथ में सूप का कटोरा था, सूप में ज़हर मिला हुआ था। बत्तख मियां ने सूप का कटोरा तो गांधी को थमा दिया, मगर साथ ही यह भी कह दिया की इसे न पिये, इसमें ज़हर मिला है। गांधी की मौत या जन्म पर लोग उनके याद करते हैं साथ ही गोडसे को भी हत्यारा के रूप में याद किया जाता है, मगर बत्तख मियां लगभग गुमनाम ही हैं। इस लोकोक्ति के बावजूद की ‘बचाने वाला मारने वाले से बड़ा होता है’। मारने वाले का नाम हर किसी को याद है, बचाने वाले को कम लोग ही जानते हैं। #बत्तख_मियां, जैसा नाम से ही ज़ाहिर है, #पसमांदा थे। मोतीहारी नील कोठी में खानसामा का काम करते थे। यह 1917 की बात है। उन दिनों गांधी नील किसानों की परेशानीयों को...

आपातकाल का सबसे बड़ा कैदी,,,

 #रामाधीन #सिंह,        आपातकाल का सबसे बड़ा कैदी,,,                    इस नाम से अपने को ज्योहीं जोड़के आज की राजनैतिक गलियारों की तरफ नजर उठाएंगे तो मन मे एक कसक उठकर पीड़ा में तब्दील हो जाती है,,,,            वैसे मुझे यह बताने की ज़रूरत तो नही है कि इस नाम के जुड़ी शख्सियत का कद विद्यार्थी जीवन से ही कितना ऊंचा और विस्फोटक रहा कि तत्कालीन सरकार ने कोई 22 वर्ष की उम्र में ही अक्टूबर 1974 में गिरफ़्तार कर लिया,,, और जब उसके बाद भी नौजवान के चेहरे पर रत्तीभर भर भय नही देखा तो 26 जनवरी,1975 को 6 माह के लिए कठोर तन्हाई में डाल दिया।           मेधावी विद्यार्थी श्री रामाधीन सिंह ने भारतीय राजनीति के स्तम्भ तिलक महाराज की तरह उस अवसर का उपयोग भारतीय ज्ञान और संस्कृति के स्वधय्यन पर लगा दिया और किताबों से जेल की कोठरी का एक कोना भर गया। इसी बीच नवविवाहिता के रूप में अपनी जीवनसंगिनी जो मात्र 16 माह पूर्व इस क्रांतिकारी के जीवन से जुड़ी थी,, के बारे में सुना कि वह उन...

जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा पुनः मिलने के बाद क्या होगा

 जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा पुनः मिलने के बाद क्या होगा? जम्मू (हिन्दू बहुल व BJP समर्थित इलाका) में 37 सीटें कश्मीर (मुस्लिम बहुल इलाका) में 44 सीटें जम्मू कश्मीर का परिसीमन कर जम्मू में 7 सीटें बढ़ा दी जातीं हैं और एक सीट कश्मीर से घटा दी जाती है तो कुल सीटों की संख्या हो जाएगी:  (44-1)+(37+7)+ 2 MLA को राज्यपाल मनोनीत करेंगे… New बोले तो 89 में बहुमत के लिए 45 सदस्य चाहिए… पूरे कश्मीर में भी अगर सभी 43 सीट मुस्लिम दल जीत ले तो भी  BJP राज्यपाल के मनोनीत 2 सदस्यों को लेकर  आसानी से जम्मू&कश्मीर में हिंदूवादी सरकार बना लेगी… इसे कहते हैं संवैधानिक तरीके से मुस्लिम बहुल इलाके मे भी पूर्ण बहुमत की हिंदूवादी सरकार बनाने के तरीके… ये लोकतांत्रिक संवैधानिक तरीके आज से प्रयोग नहीं किये जा रहे बल्कि 1950 से हो रहे हैं लेकिन इंदिरा गांधी के समय से देश में ये खेल खुलेआम चलता आ रहा कि मुस्लिम बहुल इलाकों को या तो SC(हिन्दू) के लिए आरक्षित कर दो या मुस्लिम बहुल इलाकों को परिसीमन कर ऐसे तोड़ दो कि मुस्लिम आवाज़ न बन पाए…

AFGHANISTAN: "THE GRAVEYARD OF EMPIRES CALLS TO CHINA"

 AFGHANISTAN: "THE GRAVEYARD OF EMPIRES CALLS TO CHINA"  यह देखये G7 का पूरा लक्ष्य चीन को तबाह करने का था मगर कल फाईंशियल टाईम्स, लंदन चीन के राष्ट्रपति शि जिंपिंग को अफगानिस्तान नही जाने का सलाह दे रहा है।  कल Financial Times, London ने अपने संपादकीय मे लिखा है "The graveyard of empires calls to China". वह लिखता है शि जिंपिंग कृप्या अफगानिस्तान नही जाओ वह "सल्तनतों का क़ब्रिस्तान है". सिकंदर से लेकर ब्रिटेन, सोवियत संघ और माईटी अमेरिका वहॉ से तबाह हो कर निकला अगर तुम गये तो तुम्हारी फौज की भी लाश बोरा मे वापस आये गी।  पिछले हफ्ता पाकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान के विदेशमंत्री मिले और अमेरिका के 11 सितंबर 2021 को अफगानिस्तान से जाने के बाद चीन के बेल्ट और रोड योजना (BRI) को अफगानिस्तान तक ले जाने की योजना बनाई है। रोड, पुल, रेलवे तथा कोयला और तेल निकालने के लिये एक रूप रेखा बनाये है।  दो दिन से पाकिस्तान के विदेशमंत्री महमूद कोरैशी तुर्की मे Antalya Diplomacy Forum मे यूरोपियन देश के लोगो से मिल कर पाकिस्तान मे निवेश की दावत दे रहे हैं।अंतालिया फ़ोरम मे कोरैश...

ब्लॉक् प्रमुख का खेला शुरू

 ब्लॉक् प्रमुख का खेला शुरू, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद यादव के आवास पर बीडीसी को बैठाये जाने की सूचना पर पुलिस की छापेमारी, 4 गिरफ्तार, पिस्टल, रिपीटर, राइफल समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद

Sublog party bnayen koi baat nhi owaisi ne bnaya to bjp ki B party

 अभी थोड़ी देर पहले अभिसार शर्मा के शो की एक क्लिप देख रहा था। जिसमें अभिसार शर्मा कह रहा था। "असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान की है, इतनी सीटों पर AIMIM चुनाव कैसे लड़ रही है, ओवैसी की पार्टी की फंडिंग कौन कर रहा है इसकी जांच होनी चाहिए, AIMIM के चुनाव लड़ने से भाजपा आ जायेगी, 2017 में यूपी में बीजेपी की जीत की वजह भी असदउद्दीन ओवैसी ही थे, बला बला बला। ये वो पत्रकार है जिनमें लोगों को ख़ासकर मुसलमानों को सबसे ज़्यादा सेक्युलरिज़्म और निष्पक्षता दिखती है। मुझे कभी ये पसंद नही रहे या ये कहें कि मुझे इनपर यक़ीन नही हो पाता। एक बात याद रखिये वो लोग जिन मीडिया गिरोह पर "गोदी मीडिया" का लेवल लगाकर सरकार का पालतू होने की बात करते हैं वो खुद भी इससे बरी नहीं हैं। हर पत्रकार यहां "गोदी एंकर" है। हिन्दोस्तान में कोई ऐसा पत्रकार नहीं जो किसी ना किसी पार्टी का पक्ष ना लेता हो, वो रवीश हो, अभिसार हो, बरखा दत्त हो, आरफ़ा ख़ानम हो, द वायर हो, द क्विंट हो XYZ कोई भी हो। सब किसी ना किसी पार्टी/सरकार की गोदी में खेले हैं, खेलते हैं और आगे भी खेलते रहे...

साकेत गोखले अक्सर कमाल करते हैं

 साकेत गोखले अक्सर कमाल करते हैं।  पूरी कहानी को यूं समझें- दो विभाग संभाल रहे केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी पहले आईएफएस यानी भारतीय विदेश सेवा के अफ़सर रह चुके हैं। उनकी पत्नी अम्ब लक्ष्मी पूरी भी आईएफएस थीं। ठीक है?  2006 में अम्ब लक्ष्मी जिनेवा में तैनात थीं। उस वक़्त उनकी तनख्वाह 10-12 लाख के करीब होगी। पति की भी पगार उतनी ही थी।  कहानी में ट्विस्ट तब आया, जब 2006 में स्विट्जरलैंड में 17 लाख डॉलर (करीब13 करोड़) का एक बंगला खरीदा। 2017 में मंत्री बनने के बाद पुरी साहेब ने अपने घोषणा पत्र में बंगले का ज़िक्र करते हुए जिनेवा के USB बैंक से 10 लाख 60 हज़ार स्विस फ्रांक के लोन का ज़िक्र किया है।  इसका मतलब हुआ कि अम्ब लक्ष्मी ने 4.3 करोड़ का डाउन पेमेंट किया।  कहानी में एक और ट्विस्ट तब आता है, जब 2018 में पुरी साहेब राज्यसभा को बताते हैं कि उन्हें 13 करोड़ के मकान की मौजूदा मार्केट वैल्यू नहीं मालूम। यानी नादान बलमा। स्विस बैंकिंग नियमों के मुताबिक लोन की रकम का 20% बचत दिखाना होता है। मतलब पुरी दंपति ने 10 लाख 60 हज़ार स्विस फ्रांक के बराबर गिरवी रखा होगा।  यानी...

आज जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (1901-1953) की पुण्यतिथि है

 आज जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (1901-1953) की पुण्यतिथि है इतिहास में ऐसा कोई भी प्रमाण नही मिलता जहाँ पता लगे कि उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से अंग्रेजों की खिलाफ जाकर आजादी की लड़ाई मे कोई योगदान दिया है बल्कि इस बात के प्रमाण जरूर मिलते है कि उन्होंने कैसे अंग्रेजों की सुविधानुसार आज़ादी की लड़ाई को धार्मिक आधार पर विभाजित करने के हर सम्भव प्रयत्न किए, आडवाणी के निजी सचिव रहे सुधींद्र कुलकर्णी ने स्वयं कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी भी चाहते थे कि बंगाल एक न रहे और इसका विभाजन हो. यहां तक कि उन्होंने1942 में बंगाल के उप-मुख्यमंत्री रहते हुए भारत छोड़ो आंदोलन को कुचलने के भी प्रयास किये थे मुस्लिम लीग के नेता फ़जलुल हक़ उस वक्त बंगाल सूबे के मुख्यमंत्री थे यानी आज़ादी से पहले श्यामाप्रसाद मुखर्जी मुस्लिम लीग से गठबंधन कर सरकार चला रहे थे....... सावरकर स्वयं इस विषय मे कहते है  'बंगाल के मामले को आप जानते ही हैं. लीग के लोग जिन्हें कांग्रेस भी मना नहीं पाई वह जब हिंदू महासभा के संपर्क में आए तब समझौते के लिए तैयार हो गए और जनाब फजलुल हक की अगुआई...

वैक्सीन का दोनो डोज लगवॉ लें।

 जो लोग अरब मुल्कों मे जैसे साउदी, दुबई, कुवैत या बहरीन जाने की तैयारी में हैं वो सबसे पहले covie Shield वैक्सीन का दोनो डोज लगवॉ लें। वैक्सीन सिर्फ़ पास्पोर्ट से लगवाएँ। अगर एक डोज़ आज लगता है तो दूसरा डोज़ भी 28 दिन पे लग जाएगा। 28 दिन पे दूसरा डोज सिर्फ़ उसी को लग पायेगा जिनको विदेश जाना है वो वैक्सीन सेंटर पे जा के अपना पास्पोर्ट और वीज़ा दीखा के दूसरा डोज़ 28 दिन पे लगवा लें। अब वैक्सीन  का दोनो डोज़ लगाये बिना विदेश की यात्रा नहीं कर सकते हैं। याद रखना किसी भी कंट्री मे एयरपोर्ट पे QR. कोड़ से वेक्सीनेसन वेरिफिकेशन होगा इसलिए फर्जीवाड़ा करने की कोशिश ना करे 

Bharat mein kis tarehn Muslimo ko 23 saal tak jailon mein sadaya jata hai nirdoshon ko fasan ker

लेकिन हम इन्हें कम से कम 2 साल तो जेल में रखेंगे किताबें लिखी गई है जिनमें ऐसे मुसलमानों की कहानियां है जिन्हें अदालतों ने बेकसूर साबित करके रिहा किया लेकिन तब तक वे कई साल यहां तक कि 23 साल तक निर्दोष होते हुए जेल में गुजार चुके थे हजारों आदिवासी है जो निर्दोष होते हुए जेलों में पड़े हैं बस्तर में तो मार्क्स की किताब इंडिया टुडे छाता भगौना तक माओवादी साबित करने के सबूत के तौर पर पेश किया जाता है डीएनए में एक रिपोर्ट छपी थी जिसमें ऐसे मामलों का जिक्र किया गया था जिन में आदिवासियों को छाता टॉर्चर भगोना मिलने की वजह से माओवादी कहकर जेल में डाला गया था पुलिस की कहानियां पढ़ कर हमें हंसी आती है लेकिन अदालतें ऐसी मजाकिया कहानियां बनाकर निर्दोषों को जेलों में डालने वाले पुलिस अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं करती यही वजह है कि भारत की जेलों में 66% दलित आदिवासी ओबीसी और मुस्लिम बंद है यह गरीब लोग हैं समाज में कमजोर तबके के लोग हैं इन्हें फर्जी मामलों में फंसाना जेलों में कई कई साल तक सड़ाना यह इस सिस्टम को चलाने के लिए जरूरी है अभी यूपी में चुनाव के मद्देनजर दो मुस्लिमों को पकड़कर फ्रंट पेज ...

चीन से नाराज़ ऑस्ट्रेलिया

 चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले कुछ समय से व्यापार को लेकर जारी तनातनी अब विश्व व्यापार संगठन के चौखट तक पहुँच रही है. ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वो उनके यहाँ बनी शराब पर चीन के शुल्क बढ़ाने के ख़िलाफ़ डब्ल्यूटीओ में शिकायत दर्ज करेगा. चीन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई शराब पर 218% तक का टैरिफ़ लागू कर दिया था. उसने ऑस्ट्रेलिया से अपने यहां आने वाले शराब और बीफ़ पर पाबंदी भी लगा दी थी.

Jhoot na boliye'na hi aasaan jeet ka dawa kijye

Jhoot na boliye'na hi aasaan jeet ka dawa kijye Hindustan me is wakt bjp aur hindutva nazariya k hamil log sarkar me hain aur haqiqat to ye hai ki wo aaj qanuni seyasi jamaat ki haisiat se pure hindustan par qabiz hain In logo ko is position me lane ki puri zimmedari congres k sir jati hai Congres aur hidutva zehan k hamil peshruon k tarikhi talluk ko is jagah byan karna wakt ki barbadi hai Kiun ki in dono ka talluk to hamesha se hai Congres ki to buniyad hi hindutva par rakhi gai thi Gulam mulko ki dusri bdi partiyo ki tarah congres ne bhi wahi rol hindustan me ada kiya tha jo ki in jamato ki khasiyat rhi Kiun ki congres me bhi bila mazhab o millat sabhi kism k afraad shamil they Aur dusri khas bat ye thi ki congres kabhi buniyad parasto ka sath deti hai jaise Hindu mahasabha aur muslim lague aur kabhi mutzaad samaji wa iktesadi nazriyaat ki hamil partiyo ka Mauka parasti ki is se bdi aur kia misal ho sakti hai Tehreek aazaadi k dauraan fauri takazey k pesh e nazar aur dusrey ikht...

मौलाना उमर गौतम और मौलाना जहांगीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

 मौलाना उमर गौतम यूपी के फतेहपुर के रहने वाले हैं वे पहले ग़ैर मुस्लिम थे, उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया और फिर Islamic Dawah Centre शुरू कर दिया। आज उन्हें यूपीएटीएस ने धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में जेल भेजा है। धर्म परिवर्तन करना अपराध नहीं हां बलात धर्मपरिवर्तन कराना अपराध है। अब यूपीएटीएस ने आईएसआई से फण्डिंग की 'कहानी' गढ़कर मौलाना उमर गौतम और मौलाना जहांगीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । धर्म का प्रचार, प्रसार करना अपने धर्म की शिक्षाओं का दूसरे धर्म के लोगों में प्रचार प्रसार करना, उन्हें अपना धर्म स्वीकार करने के लिए आमंत्रित करना क़ानूनी अपराध नहीं है। लेकिन फिलवक्त जो माहौल है उसमें अबसे पहले ईसाई मिशनरी सरकार और एक विचारधारा विशेष के लोगों के निशाने पर थीं, अब Islamic Dawah Centre चलाने वाले मुस्लिम धर्म गुरु भी निशाने पर आ गए हैं। मौलाना उमर गौतम को गिरफ्तार कर जेल में डालने वाली सत्ता शायद इससे अनजान है कि जेल में दीन की दावत देना बाहरी दुनिया के मुक़ाबले ज्यादा आसान है। ~ Wasim akram tyagi भाई

Zomato,uber,

 कितनी होशियारी के साथ जनता को मूर्ख बनाया जाता है इसका यह जीता जागता उदाहरण है........ दो दिन पहले की खबर है कि हैदराबाद में जोमैटो का फूड डिलीवरी बॉय मोहम्मद अकील 9 किलोमीटर साइकिल चलाकर खाना पहुंचाने आया. जिसे उसने खाना पहुंचाया, उसका नाम रॉबिन है यहां रॉबिन ने गौर किया कि अकील 20 मिनट तक करीब 9 किलोमीटर साइकिल चलाकर उनके घर तक पहुंचा था.तो उसने सोशल मीडिया के जरिये रुपये जुटाकर उसे एक बाइक गिफ्ट कर दी.  पब्लिक इतनी बेवकूफ है कि इस पे भी वाह वाह करेगी अच्छा ! एक बात बताइये कि क्या आपने कभी यह खबर पढ़ी कि ऐप-आधारित सेवा कंपनियों जैसे ओला, उबेर, उबेर ईट्स, और ज़ोमेटो में काम कर रहे डिलवरी बॉय की, ड्राइवर की अन्य देशों में ऐसे ही स्टार्ट अप के बीच सबसे खराब स्थिति है, वे बहुत मुश्किल से अपना खर्च चला पा रहे हैं ? नही ऐसी खबरें आपको नही दिखाई जाएगी न ही मीडिया बताएगा न ही कोई अखबार ? इंडिया स्पेंड में 2018 में क्वार्ट्ज इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि इन स्विगी जोमैटो ओला और उबर का एकमात्र मानदंड पर समानता है और वह है, वेतन- “सबसे कम स्थानीय मजदूरी का भुगतान, जिसमें श्रमिकों...

J&K is ‘people’. Their rights and wishes must be respected".

 THIS IS IMPORTANT. Pls read. Written by P Chidambaram: "Congress Party’s position, reiterated yesterday, that full Statehood must be restored to J&K should clear any doubt or ambiguity What was made under the Constitution cannot be unmade by an Act of Parliament misinterpreting and misusing the provisions of the Constitution. Please remember that the dismembering of J&K has been challenged in the Supreme Court and the cases are pending for nearly 2 years. In the monsoon session, Parliament should repeal the offending laws and restore the status quo ante in J&K That is the only way to draw the starting line for a political resolution of the Kashmir issue. J&K was a ‘state’ that signed an Instrument of Accession and acceded to India. It must enjoy that status forever. J&K is not a piece of ‘real estate’. J&K is ‘people’. Their rights and wishes must be respected".

Iran get new president

 Ibrahim Raesi become the 13th President of Iran. In this Presidential election 7candite was fill nomination. He is very near to ayatullah khamaini supreme leader of Iran

आसमान से बरसी थीं हजारों AK 47 राइफलें और टनों गोला बारुद.

 आसमान से बरसी थीं हजारों AK 47 राइफलें और टनों गोला बारुद. एक लाटवियाई मालवाहक एयरक्राफ्ट Anton AN 26 लंदन के Gatwick एयरपोर्ट से चार टन हथियारों के साथ उड़ा कराची में कई दिनों तक रुका और फिर कराची से उड़ कर मुंबई में रिफ्यूएल करा कर बनारस पँहुचा वहाँ से फिर रिफ्यूएलिंग के बाद 17 दिसंबर 1995 की सर्द रात में बंगाल के पुरुलिया जिला स्थित झालदा, खटौंगा,मारामाऊ जैसे गांवों के उपर से उड़ते हुए सारे हथियार गिराए और 18 दिसंबर की सुबह कोलकाता में फिर तेल लेकर सकुशल थाईलैण्ड के फुकेत चला गया. 17 दिसंबर की रात में भारत के अधिकतर राडार सिस्टम मेंटेनेंस के नाम पर बंद कर दिए गए थे😉 मजे की बात यह है कि जहाज की वापसी का रुट भी वही था. जिसपर 21 दिसंबर को उसकी वापसी के दौरान मिग 21 द्वारा पीछा कर के मुंबई में उतारा गया. इस समय देश में काँग्रेसनीत नरसिंहाराव जी की सरकार थी. 17 दिसंबर 1995 की रात इस जहाज द्वारा पुरुलिया जिले में गिराए गए कनसाइनमेंट में कहा जाता है की 2500 से 5000 एके 47 राइफलें, बारह तेरह सौ एके 56 राइफलें, सैंकड़ों 9mm पिस्टल्स, बारह से पँद्रह लाख राउंड गोलियाँ, सैकड़ों रॉकेट लांचर्स औ...

Sapa block permukh candidate list

  लखनऊ से समाजवादी पार्टी की ब्लाक प्रमुख के उम्मीदवारों की लिस्ट , 

वरिष्ठ नेता अम्बिका चौधरी ने बसपा से दिया इस्तीफा

 वरिष्ठ नेता अम्बिका चौधरी ने बसपा से दिया इस्तीफा पूर्वांचल के दमदार नेताओ में से आते हैं अम्बिका चौधरी पूर्व की सपा सरकारों में मंत्री रह चुके हैं अम्बिका चौधरी आज समाजवादी पार्टी ने अम्बिका चौधरी के बेटे आनंद चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित किया है जिसके बाद अम्बिका चौधरी ने बीएसपी से दिया इस्तीफा,जल्द फिर से होंगे समाजवादी पार्टी में शामिल

दीवालिया मामले को निपटाने में भारत की मोदी सरकार ने दुनिया के सामने एक ऐसा उदाहरण पेश करने जा रही है

  दीवालिया मामले को निपटाने में भारत की मोदी सरकार ने दुनिया के सामने एक ऐसा उदाहरण पेश करने जा रही है जिसकी अन्यत्र मिसाल मिलना मुश्किल ही नही बल्कि असम्भव है........ क्या आप यकीन कर सकते हैं कि देश की बड़ी बड़ी बैंक 4863 करोड़ रु. का लोन मात्र 323 करोड़ रुपये में सेटल कर सकती है !.....आप कहेंगे कि इसमे कौन सी बड़ी बात है कुछ ही दिन पहले वीडियोकॉन वाले मामले में तो इससे कही ज्यादा बड़ी रकम सेटल की गयी है लेकिन यह मामला बहुत अलग है यह दुनिया के विरले मामलो में से एक है जहाँ बैंकों ने यह सेटलमेंट उस लोन को डुबोने वाले आदमी के साथ किया है ..... ओर सरल शब्दों में समझिए कि एक इंडस्ट्रियलिस्ट है वह धीरे धीरे करके बैंको से पाँच हजार करोड़ लोन लेता है जब चुकाने की बारी आती है तो वह साफ नकर जाता है मजबूरन बैंको को मामला दीवालिया अदालत में ले जाना पड़ता है....... अब वह इंडस्ट्रियलिस्ट.कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही वापस लेने और बकाये के सभी दावों को खत्म करने के लिए बैंकों को 500 करोड़ रुपये की पेशकश करता है...... इस केस में सबसे बड़ा कमाल यह है कि बैंको का कंसोर्टियम उस इंडस्ट्रियलिस्ट का वह ऑफर...

डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट के लिए आचार संहिता

  डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट के लिए आचार संहिता डिजिटल न्यूज़ पब्लिशर्स एसोसिएशन ने स्वेच्छा से अपने सदस्यों के लिए आचार संहिता तैयार की है, जो नीचे दी गई है, और जो ज़िम्मेदार डिजिटल पब्लिशिंग के प्रति उनकी प्रतिबद्धता दर्शाती है. यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (अ) द्वारा दी गई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और दूसरी संवैधानिक स्वतंत्रताओं की रक्षा करने के साथ ही समाचार, समसामयिकी और अन्य कॉन्टेंट के वितरण या प्रसारण पर रोक लगाने वाली घटनाओं पर भी पुनर्विचार और समीक्षा करती है. इस संहिता का लक्ष्य डिजिटल न्यूज़ पब्लिशिंग में उच्च मानदंड और नैतिक मूल्यों को स्थापित करना है, और यह न्यूज़ पब्लिशर्स के रोज़मर्रा के कामकाज में दखल देने की कोशिश नहीं है, जो संपादकीय और कॉन्टेंट चयन के लिहाज़ से पूरी तरह स्वतंत्र हैं. इस आचार संहिता का बुनियादी मकसद डिजिटल पब्लिशिंग के मानदंडों को बनाए रखना है, और साथ ही पत्रकारों और पब्लिशर्स की स्वतंत्रता की रक्षा करना भी है. डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट भारतीय संविधान तथा यहां के सभी कानूनों का पालन करती हैं. साथ ही साथ मीडिया उद्योग से जुड़े 30 से ज़्यादा कानूनों...