Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Bharat

Bangladesh Beat afganistan 2nd T20

                        Click Here to Watch https://www.highwaycpmrevenue.com/x5kefn70?key=4bc6fa2e82553dee6cc7b4742a9427df

Zomato,uber,

 कितनी होशियारी के साथ जनता को मूर्ख बनाया जाता है इसका यह जीता जागता उदाहरण है........ दो दिन पहले की खबर है कि हैदराबाद में जोमैटो का फूड डिलीवरी बॉय मोहम्मद अकील 9 किलोमीटर साइकिल चलाकर खाना पहुंचाने आया. जिसे उसने खाना पहुंचाया, उसका नाम रॉबिन है यहां रॉबिन ने गौर किया कि अकील 20 मिनट तक करीब 9 किलोमीटर साइकिल चलाकर उनके घर तक पहुंचा था.तो उसने सोशल मीडिया के जरिये रुपये जुटाकर उसे एक बाइक गिफ्ट कर दी.  पब्लिक इतनी बेवकूफ है कि इस पे भी वाह वाह करेगी अच्छा ! एक बात बताइये कि क्या आपने कभी यह खबर पढ़ी कि ऐप-आधारित सेवा कंपनियों जैसे ओला, उबेर, उबेर ईट्स, और ज़ोमेटो में काम कर रहे डिलवरी बॉय की, ड्राइवर की अन्य देशों में ऐसे ही स्टार्ट अप के बीच सबसे खराब स्थिति है, वे बहुत मुश्किल से अपना खर्च चला पा रहे हैं ? नही ऐसी खबरें आपको नही दिखाई जाएगी न ही मीडिया बताएगा न ही कोई अखबार ? इंडिया स्पेंड में 2018 में क्वार्ट्ज इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि इन स्विगी जोमैटो ओला और उबर का एकमात्र मानदंड पर समानता है और वह है, वेतन- “सबसे कम स्थानीय मजदूरी का भुगतान, जिसमें श्रमिकों...