दलील है कि जब हमारी ज़मीन खींच लोगे,
हम तुम्हारे सर चढ़ जायेंगे ....
फ़्रांस का एक 2018 का किस्सा है,
चार बेस्टी जो होस्टल में रहती थीं
उनका प्यारा सा पामेरियन डॉग
एक दिनमकहीं गुम गया…
वह उसको बेतहाशा शाम तक तलाश करती रहीं…
शाम को उन्हें किसी के ज़रिए वह डॉग मिल गया
तो खुशी में चारों लड़कियों ने उनके साथ सेल्फ़ी ली…
उनमें से एक लड़की ने उस तस्वीर को कैप्शन दिया…
"अच्छा है डॉग हलाल नहीं हैं,
वरना किसी मुसलमान के घर में सुबह तक मेरा डॉग फ़्लश हो जाता"
सोंचिये,
इस्लामोफोबिक नफ़रत ने
मासूम ज़हन लड़कियों के दिमाग़ को
किस कदर ज़हर आलूद कर किया हुआ था
कि खुशी के लम्हात में भी वह इससे फ़ारिग नहीं थी…
एक लड़के ने जवाबन लिखा कि
सलाम भेजिये पैगम्बर मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) को
कि जिन्होंने हॉनर किलिंग से लड़कियों को निज़ात दिलाई ....
उन्हें रहमत बताया और लिंग भेद, भ्रूण हत्या को गुनाह करार दिया…
और इस रिवायत से मुसलमान ही नहीं
गैर मुस्लिम दुनिया भी हमकिनार हुई…
वरना आप चारों
इस इस्लामोफोबिक कैप्शन से बहुत पहले ही कहीं
टॉयलेट में फ़्लश करदी गयी होतीं…
ये तो बस एक जवाब था लेकिन हर्ट कर गया,
लड़कियों ने सोंचा हमारे माँ बाप ऐसा नहीं कर सकते थे…
हमारे क्या
किसी के माँ बाप ऐसा नहीं कर सकते…
लेकिन उन्होंने ने तहक़ीक़ की
कि वह इस लड़के को मुँह तोड़ जवाब दे सके…
योरोप का डार्क हॉर्स को स्टडी किया…
दौरे जहालत का अरब और मनुवाद युग के हिंदुस्तान को पढ़ा…
और ताशुक्र के आंसुओं के साथ इस्लाम कुबूल कर लिया…
वह गिराने में लगे थे, उनको क्या ख़बर…
मैं गिरा तो मसअला बन कर खड़ा हो जाऊंगा…
#इस्लामोफोबिया
Comments
Post a Comment