अभी थोड़ी देर पहले अभिसार शर्मा के शो की एक क्लिप देख रहा था। जिसमें अभिसार शर्मा कह रहा था। "असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान की है, इतनी सीटों पर AIMIM चुनाव कैसे लड़ रही है, ओवैसी की पार्टी की फंडिंग कौन कर रहा है इसकी जांच होनी चाहिए, AIMIM के चुनाव लड़ने से भाजपा आ जायेगी, 2017 में यूपी में बीजेपी की जीत की वजह भी असदउद्दीन ओवैसी ही थे, बला बला बला। ये वो पत्रकार है जिनमें लोगों को ख़ासकर मुसलमानों को सबसे ज़्यादा सेक्युलरिज़्म और निष्पक्षता दिखती है। मुझे कभी ये पसंद नही रहे या ये कहें कि मुझे इनपर यक़ीन नही हो पाता। एक बात याद रखिये वो लोग जिन मीडिया गिरोह पर "गोदी मीडिया" का लेवल लगाकर सरकार का पालतू होने की बात करते हैं वो खुद भी इससे बरी नहीं हैं। हर पत्रकार यहां "गोदी एंकर" है। हिन्दोस्तान में कोई ऐसा पत्रकार नहीं जो किसी ना किसी पार्टी का पक्ष ना लेता हो, वो रवीश हो, अभिसार हो, बरखा दत्त हो, आरफ़ा ख़ानम हो, द वायर हो, द क्विंट हो XYZ कोई भी हो। सब किसी ना किसी पार्टी/सरकार की गोदी में खेले हैं, खेलते हैं और आगे भी खेलते रहे...
Comments
Post a Comment